Zebronics ने पेश की किया यह नया 1500 एमएच का पावर बैंक

7/22/2017 6:09:12 PM

जालंधर- जेब्रोनिक्स इंडिया प्रा लिमिटेड ने अपने पाकेट आकार के सेवियर पावर बैंक 1500 एमएच को लांच किया है। जानकारी के मुताबिक यह नया पॉवर बैंक न सिर्फ स्‍लिम, स्टाइलिश और कम्पैक्ट है बल्कि ये फ़ैशन स्टेटमेंट से कहीं ज्यादा है। 

इस पावर बैंक को चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें ओवरचार्जिंग की समस्या के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें ओवर चार्ज्ड, अंडरवोल्टेज और शार्ट सर्किट सुरक्षा दी गई है। इसकी डिजिटल एलइडी डिस्प्ले की मदद से आप ये जान सकते हैं कि पॉवर बैंक में कितना बैकअप बचा है। यह पावर बैंक भारत के सभी प्रमुख स्टोरों में 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static