YouTube में शामिल हुअा नया फीचर, अब लाइव मोमेंट की तरह चला सकेंगे रिकॉर्डेड वीडियो

6/23/2018 1:57:04 PM

जालंधरः वीडियो शेयरिंग वैबसाइट यूट्यूब ने हाल में कुछ नए अपडेट्स की घोषणा की है। वहीं, अब यूट्यूब ने अपने नए 'प्रीमियर्स' को भी लांच किया है जिसके तहत अब यूजर्स अपने पहले से रिकॉर्डेड वीडियो को लाइव मोमेंट की तरह चला सकेंगे। यूट्यूब के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर का कहना है कि क्रिएटर्स के लिए प्रीमियर्स रोल आउट के लिए तैयार है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari

यूजर्स इस फीचर में जब कोई क्रिएटर प्रीमियर रिलीज करने का ऑप्शन चुनता है तब हम ऑटोमैटिकली एक पब्लिक लैंडिंग पेज क्रिएट कर देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा से उस कॉन्टेंट को पॉप्युलैरिटी मिले। इसमें क्रिएटर एक दूसरे से रियल टाइम में लाइव चैट भी कर सकेंगे। यूट्यूब का यह फीचर अाने वाले 2 हफ्तों में बीटा यूजर्स के लिए रोलअाउट कर दिया जाएगा। 

 

इसके अलावा यूट्यूब ने मर्चैंडाइज इंटिग्रेशन' ऑप्शन की भी घोषणा की है, जिससे यूजर्स प्रॉडक्ट्स के विडियो के नीचे से विज्ञापन भी कर सकेंगे। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस नए फीचर को बिजनस बढाने के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल यह फीचर कब रोलअाउट होगा इसके बारें में कोई जानकारी नहीं मिली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static