आज है YouTube का 15वां जन्मदिन, जानें इस वीडियो प्लैटफॉर्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें
4/24/2020 6:11:42 PM
गैजेट डैस्क: वीडियो शेयररिंग प्लैटफोर्म की बात की जाए तो सबसे पहले नाम दिमाग में YouTube का ही आता है। आज यूट्यूब को शुरू हुए पूरे 15 साल हो गए हैं। आज ही के दिन 24 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर पहली वीडियो अपलोड की गई थी, जिसे कम्पनी के को-फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था। इस वीडियो में जावेद सैन डियागो, कैलिफोर्निया के एक ज़ू में दिखाई देते हैं। यूट्यूब के 15 साल पूरे होने पर आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे।
1. यूट्यूब की पहली वीडियो की लैंथ 18 सैकेंड की थी जिसे जावेद के दोस्त याकोव लापित्स्की ने रिकॉर्ड किया था।
2. इस पहली वीडियो का शीर्षक था 'Me at the Zoo'
3. इस वीडियो को अब तक 9 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
4. यह वीडियो जावेद सैन डिएगो शहर के एक चिड़ियाघर में रिकार्ड की गई है जिनमें वे हाथियों के सामने खड़े होकर उनके बारे में बात कर रहे हैं। इस वीडियो में जावेद बातते हैं कि इस जानवर के बारे में सबसे दिलचस्प है कि इसकी सूंड बहुत, बहुत, बहुत लंबी होती है।
5. यूट्यूब की शुरुआत चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने की थी जिसके बाद वर्ष 2006 में टेक दिग्गज गूगल ने 1.65 बिलियन अमेरिका डॉलर में इस साइट को खरीद लिया था।
6. यूट्यूब का इस्तेमाल 88 देशों में और लगभग 76 भाषाओं में किया जाता है।
7. हर एक मिनट यूट्यूब पर 400 घंटे से ज़्यादा के वीडियो अपलोड होते हैं।