लॉक होने पर भी देख सकते हैं किसी के भी फोन का सीक्रेट डाटा, यह है छोटी सी ट्रिक

9/3/2017 11:28:01 AM

जालंधरः ज्यादातर लोग अपने सीक्रेट डाटा को छुपाने के लिए WhatsApp, Facebook, gallery आदि एप्प को लॉक कर देते हैं ताकि कोई भी उनकी सीक्रेट चीजों को देख न सके। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से आप ऐप लॉक होने पर भी किसी के भी फोन का डाटा एक्सेस कर सकते हैं। बस, आपको थोड़ी देर के लिए उसका मोबाइल आपको लेना होगा। आगे जानें पूरा प्रॉसेस...

 

ये है पूरा प्रॉसेस

-  जिस फोन का डाटा आप देखना चाहते हैं उसम फोन में सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ऑपन करें।

- क्रोम ब्राउजर ऑपन कर उसमें file:///sdcard टाइप करें। अब आपके सामने फोन के डाटा की लिस्ट ऑपन हो जाएगी।

- यहां से आपको whatsapp, DCIM, Download जैसे कई फोल्डर दिखाई देंगे। फोल्डर ऑपन करके डाटा एक्सेस कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static