खरीदने का सोच रहे हैं Yamaha YZF R15 V3 तो पहले पढ़ लें ये पूरी खबर

5/14/2020 3:34:28 PM

ऑटो डैस्क: Yamaha ने अपनी लोकप्रिय बाइक YZF R15 V3 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस बाइक के तीन मॉडल्स की कीमत 500 रुपये से 1000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं। YZF R15 V3 के थंडर ग्रे कलर की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हुआ है जिसके बाद इसकी 1,45,800 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत हो गई है, वहीं इसके डार्क नाइट कलर में 600 रुपये का इजाफा हुआ है जिसके बाद इसकी कीमत 1,47,300 रुपये से 1,47,900 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं तीसरे कलर रेसिंग ब्लू की बात करें तो इसकी कीमत में कम्पनी ने 1,000 रुपये का इजाफा किया है। अब इसकी कीमत 1,46,900 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जोकि पहले 1,45,900 रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

PunjabKesari

इंजन

यामाहा ने इस स्पोर्ट्स बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 18.7 बीएचपी की पॉवर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

PunjabKesari

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर और स्लीपर क्लच जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

PunjabKesari

ड्राइव स्पार्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कम्पनी ने इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि कम्पनी ने मौजूदा समय में भारतीय बाजार को देखते हुए इस बाइक की कीमत बढ़ाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static