सामने आया यामाहा एफजेड-एक्स का प्रोडक्शन रेडी मॉडल, इसी साल होगी लॉन्च

4/21/2021 5:09:43 PM

ऑटो डेस्क । यामाहा एफजेड-एक्स नाम की एक बाइक पर लंबे समय से काम कर रहा है। यह बाइक इसी साल सितंबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को देखा भी गया था और अब एक और तस्वीर सामने आई है। तस्वीर के मुताबिक एफजेड-एक्स में राउंड शेप हैडलैम्प मिलने वाला है जो कि फुल एलईडी सेटअप के साथ होगा। बाइक के टेल लैम्प में भी एलईडी हो सकती है।

यामाहा एफजेड-एक्स में 149 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है जो कि 12.2 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। बताया जा रहा है कि इस बाइक में 13.6एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें सिंगल चैनल एबीएस व डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यामाहा एफजेड-एक्स की बॉडी शेप कंपनी के एफजेड वी3 मॉडल से थोड़ा अलग होगी। एफजेड वी-3 के मुकाबले एफजेड एक्स 35एमएम ऊंची, 30एमएम लंबी और 5एमएम कम चौड़ी होगी।

अनुमानित कीमत की बात करें तो एफजेड एक्स की कीमत एफजेड-एस वी3 से थोड़ी ज्यादा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Bharat Mehndiratta

Recommended News

Related News

static