नए कलर वेरियंट के साथ पेश हुअा शाओमी Redmi Note 5

6/26/2018 12:59:54 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से Redmi Note 5 के Flame Red एडिशन को पेश कर दिया है। इस नए वेरियंट को लांच करने के बाद अब Rose Gold, Gold, Black, Magic Blue और Flame Red में मिलेगा। कंपनी ने इस नए एडिशन की कीमत लगभग 14,556 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन चीन में सेल के लिए 27 जून को 10AM पर पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस नए कलर वेरियंट को जल्द ही भारत में भी पेश कर सकती है। 

 

PunjabKesari

 

शाओमी Redmi Note 5 के फीचर्सः

इसमें 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर के साथ इसमें 3GB/4GB व 32GB/64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, जीपीएस, ड्यूल सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट अॉपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 4000mah की बैटरी दी गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static