सस्ता हुआ शाओमी का पावरफुल स्मार्टफोन Poco F1, जानें नई कीमत
6/22/2019 10:54:38 AM

गैजेट डैस्क : चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन Poco F1 की कीमत में कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन के 6GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत को 2000 रुपए घटा दिया गया है जिसके बाद अब ग्राहक 17,999 रुपए कीमत में इसे खरीद सकेंगे। इसे ऑफिशल वेबसाइट Mi.com और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में इस स्मार्टफोन को 20,999 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया था।
3000 रुपए का मिलेगा अडिशनल डिस्काउंट
स्मार्टफोन को Mi.com से खरीदने पर ग्राहकों को 3000 रुपए का अडिशनल मी एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं आप चाहें तो 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं।
पोको F1 की खासियतें
डिस्प्ले | 6.18 इंच की फुल HD+ नॉच |
प्रोसैसर | स्नैपड्रैगन 845 |
GPU | अड्रेनो 630 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 9.0 पाई |
ड्यूल रियर कैमरा सेटअप | 12MP + 5MP |
सैल्फी कैमरा | 20MP |
बैटरी | 4000 mAh |