Xiaomi यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इन 9 स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 13 अपडेट

11/22/2021 2:31:35 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही 9 स्मार्टफोन्स के लिए MIUI 13 अपडेट जारी करने वाली है। Xiaomi के सीईओ Lei Jun ने वादा किया है कि नेक्स्ड MIUI वर्जन को इस साल के आखिर तक 9 स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया जाएगा। बाकी स्मार्टफोन्स को अगले साल तक यह अपडेट मिलेगा। इस अपडेट के आने से कुछ स्मार्टफोन्स की परफोर्सेमेंस पहले से बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही इंटरफेस में भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

GSM Arena की रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi के जिन 9 स्मार्टफोन्स को अपडेट मिलेगा उनमें Mi Mix 4, Mi 11, Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra, Mi 11 Lite, Mi 10S, Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro plus जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

आपको बता दें कि शाओमी के MIUI 12.5 में परफोर्मेंस से जुड़ी कई दिक्कतें आ रही हैं जिनकों ध्यान में रखते हुए MIUI 13 अपडेट को जल्द जारी किया जाएगा। इस नए अपडेट के आने से शाओमी यूजर्स को मल्टीटास्किंग करने में भी आसानी होगी और यूजर्स ज्यादा से ज्यादा ऐप्स को एक साथ रन कर सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static