शाओमी 15 जुलाई को लॉन्च करेगी नई प्रोडक्ट्स, लीक्स से सामने आई जानकारी

7/1/2019 10:41:22 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी जल्द भारतीय बाजार में नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है। एमेजान पर दिए गए एक टीजर से पता चला है कि नए प्रोडक्ट्स में एक वायरलेस हैडफोन होगा जिसे खास तौर पर बॉस लवर्स के लिए लाया जा रहा है। इसे गेमिंग, वर्कआउट, म्यूजिक और मूवी देखने के दौरान उपयोग में लाया जा सकेगा। अमेजान प्राइम डे सेल के दौरान इसके लॉन्च होने की जानकारी है।

  • कम्पनी ने 5वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के तौर पर 5 'सरप्राइज' देने का भी ऐलान किया है। लीक जानकारी के मुताबिक कम्पनी नया फ्लैगशिप फोन Redmi K20 प्रो भी भारत में लॉन्च करने वाली है। कम्पनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज फोन होगा। इसमें (48MP+13MP+8MP) कैमरा सैटअप मिलेगा और इसमें बड़ी 4000mAh की बैटरी दी गई होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static