AI फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी के साथ लैस होगा शाओमी का यह टैबलेट
6/23/2018 11:09:39 AM
जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी अपने Mi Pad 4 के नए वेरिएंट को 25 जून को लांच करने जा रही है। वहीं, अब शाओमी ने एक पोस्ट रिलीज किया है। इसमें Mi Pad 4 के कुछ खास फीचर्स की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यह टैबलेट AI फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी के साथ लैस होगा। इस फीचर के साथ आने वाले यह पहला Mi Pad सीरीज का डिवाइस होगा।
Weibo रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी Mi Pad 4 फेशियल रिक्गनाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके अलावा एक और टीजर में आया है कि डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 15,600 रुपए होगी। वहीं, 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट अापको लगभग 20,800 रुपए में मिलेगा।
कलर अॉप्शन की बात करें शाओमी के इस टैबलेट को अाप ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट अॉप्शन में खरीद पाएंगे। Ishan का दावा है कि शाओमी एक LTE मॉडल को 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगी।