अब भारत में खरीद सकेंगे शाओमी का नया Mi LED स्मार्ट बल्ब, इतनी रखी गई कीमत

6/14/2019 11:40:30 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने भारत में अपने Mi LED स्मार्ट बल्ब की बिक्री शुरू कर दी है। कम्पनी ने अप्रैल में Redmi Y3 के लॉन्च के साथ Mi एलईडी स्मार्ट बल्ब की घोषणा की थी। अप्रैल में क्राउडफंडिंग के दौरान Mi LED स्मार्ट बल्ब 999 रुपए में मिल रहा था। हालांकि, अब यह 300 रुपए महंगा मिल रहा है। ग्राहक इसे 1,299 रुपए कीमत में Mi.com, ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे। 

 

11 साल तक काम करेगा Mi LED स्मार्ट बल्ब

शाओमी का यह LED स्मार्ट बल्ब ऐमजॉन के एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट व गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। कम्पनी ने दावा किया है कि स्मार्ट LED बल्ब 11 साल तक सही काम करेगा। Mi LED स्मार्ट बल्ब का इस्तेमाल करने के लिए कोई ब्रिज या हब की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसे आसानी से Mi Home एप्प के जरिए चालू और बंद किया जा सकेगा। शाओमी ने बताया है कि इस स्मार्ट बल्ब के जरिए आप अपने मूड और जरूरत के हिसाब से कलर्स बदल सकेंगे। यह स्मार्ट बल्ब 1.6 करोड़ कलर्स को सपोर्ट करता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static