Xiaomi से हुई बड़ी गलती, Redmi Note 9 Pro की ऐड में दिखा दिया परमाणु बम, मांगनी पड़ी माफी

5/8/2020 1:59:37 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी को रेडमी नोट 9 प्रो के एक विज्ञापन को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी है। शाओमी ने यह विज्ञापन जापान में जारी किया था। इसमें 'फैट मैन' नाम के साथ न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल व परमाणु बादलों को दिखाया गया था। आपको याद दिला दें कि अमेरिका ने परमाणु बम हमले के लिए 'Fat Man' कोड का इस्तेमाल किया था। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान परमाणु हमले में जापान का नागासाकी शहर पूरी तरह से बरबाद हो गया था।

PunjabKesari

विज्ञापन की वीडियो फुटेज को देखने से पता चलता है कि शायद शाओमी इस मैसेज के जरिए यह बताना चाहती थी कि रेडमी नोट 9 प्रो एक परमाणु बम के जितना ही पावरफुल है। लेकिन इसमें 'फैट मैन' के जिक्र के अलावा परमाणु विस्फोट को भी ग्राफिक्स के जरिए दिखाया गया।

रिलीज के तुरंत बाद ही रेडमी नोट 9 प्रो के इस विज्ञापन को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बाद शाओमी जापान को वीडियो हटानी पड़ी और माफी भी मांगनी पड़ी। हालांकि, अभी इस बारे में स्पष्टता नहीं मिली है कि आखिर शाओमी ने अपने स्मार्टफोन के विज्ञापन को परमाणु हमले जैसी आपदा से क्यों जोड़ा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static