16 मेगापिक्सल AI कैमरे के साथ Xiaomi लाया कम कीमत में Redmi Y2

6/7/2018 5:05:52 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नए Redmi Y2 को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें AI पावर्ड 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है। इसके 3 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। वहीं, इसका दूसरा 4 जीबी व 64 जीबी वेरियंट अापको 12,999 रुपए में मिलेगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ग्रे, रोज गोल्ड, प्लैटिनम सिल्वर कलर अॉप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Xiaomi Redmi Y2 के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स का है। फास्ट प्रोसैसिंग के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है इसके अलावा गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें अलग से एड्रेनो 506 जीपीयू भी लगा है। इसे 32GB व 64GB इंटर्नल स्टोरेज के विकल्प में उपलब्ध किया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढा सकते हैं। 

PunjabKesari

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर लगा है। एंड्रॉयड 8.1 अोरियो व शाओमी के MIUI 10 पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3,080 mAh की बैटरी दी गई है।

PunjabKesari

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हैडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static