28 फरवरी को भारत में लांच होगा Redmi Note 7: शाओमी

2/14/2019 4:18:28 PM

गैजेट डेस्क- पिछले लंबे समय से चर्चा का विषय बने हुए Redmi Note 7 स्मार्टफोन की लांचिंग को लेकर कंपनी ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। शाओमी इंडिया ने जानकारी दी है कि रेडमी नोट 7 को 28 फरवरी को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। इसकी जानकारी शाओमी ने ट्वीट करके दी है। कंपनी ने इस ट्वीट में #THUGLIFE हैशटैग इस्तेमाल किया है और इसके साथ मीडिया को इनवाइट भी भेज दिया गया है। कंपनी नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक इवेंट आयोजित करेगी। शाओमी के प्रशंसक टिकट खरीदकर इस इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं।

PunjabKesari
रेडमी नोट 7 में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे, पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में रेडमी नोट 7 के दो वेरिएंट लाए जाने के दावे किए गए- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। भारतीय मार्केट में Redmi Note 7 को रेड, ब्लैक और ब्लू रंग में लाया जाएगा।

PunjabKesariकीमत 

चीनी मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 7 की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,300 रुपए) है। इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,400 रुपए) है। Xiaomi Redmi Note 7 के प्रीमियम वेरिएंट में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज है और इसका दाम 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,500 रुपए) है।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static