एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Redmi 5A
4/5/2018 2:54:59 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल भारत में अपने नए Redmi 5A को पेश किया है। वहीं, आज इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर 4:00PM पर उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया है। इसके पहले वेरियंट में 16जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम दी गई है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। वहीं, दूसरे वेरियंट में 32जीबी स्टोरेज व 3जीबी रैम दी गई है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। आॅफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता इस फोन की खरीदारी पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
शाओमी Redmi 5A के फीचर
डिस्प्ले | 5 इंच (1440 x 720 pixels) |
प्रोसैसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसैसर |
रैम | 2GB, 3GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 16GB, 32GB |
माइक्रोएसडी कार्ड | 128GB |
रियर कैमरा | 13MP |
फ्रंट कैमरा | 5MP |
बैटरी | 3,000mAh |
अॉपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 7.1.2 |
कनैक्टिविटी | सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS |