इस फैस्टिव सीजन Xiaomi ने भारतीयों को दिया तोहफा, लांच की नई स्मार्ट लाइट्स

10/22/2018 5:07:22 PM

गैजेट डेस्क- मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी की स्मार्ट लाइटिंग इकाई ने सोमवार को भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने शुरुआत में चार उत्पाद बाजार में उतारे हैं। इसमें एक स्मार्ट लैंप, एक लाइट की पट्टी और दो स्मार्ट बल्ब हैं। इनकी कीमतें 2,000 रुपए से 10,000 रुपए के बीच हैं। 

PunjabKesariउपलब्धता

कंपनी ने कहा कि शुरुअात में ये उत्पाद अमेजन पर उपलब्ध होंगे, बाद में इन्हें रिटेल मार्केट में भी उतारा जाएगा। कंपनी देश के प्रमुख बड़े शहरों में इन लाइटों का अनुभव देने के लिए ग्राहकों के लिए विशेष स्टोर खोलेगी। 

PunjabKesariकंपनी के अधिकारी का बयान

इस बारे में कंपनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक जिआंग ने कहा कि देश में स्मार्ट लाइट का बाजार बढ़ रहा है। भारतीय बाजार में उतरने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। देश में ई लाइट के उत्पादों के आयात और वितरण के लिए पीआर इनोवेशंस के साथ साझेदारी की है। PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static