फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Xiaomi ने लांच किए नए ईयरफोन

11/6/2018 9:35:22 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी ने मार्केट में अपने नए वायरलैस ईयरफोन का लांच कर दिया है। इस नए ईयरफोन की खासियत ड्यूरेबल बैटरी और फास्ट चार्जिंग है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे शानदार नेकलैस डिजाइन में पेश किया है जो इसे काफी खास बना रहे हैं। 

PunjabKesariकीमत

शाओमी के नेकलैस ब्लूटूथ हेडफोन यूथ एडिशन की कीमत RMB 169 (लगभग 1,700 रुपए) है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इस डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इस स्टीरियो साउंड वाले वायरलैस हेडफोन में ब्लूटूथ वर्जन 4.1 है और इसकी ब्लूटूथ रेंज 10मीटर की है। कंपनी का दावा है कि एक घंटे के चार्ज में आपको इस ईयरफोन में 7 घंटे का बैकअप मिलेगा। बता दें कि ये ईयरफोन दो कलर ऑप्शन क्लासिक बैक और फैशन ओरेंज कलर में पेश किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static