शाओमी ने लॉन्च की आवाज से चलने वाली वॉशिंग मशीन, एप से कर सकेंगे वॉशिंग मोड सैट

4/2/2020 5:44:40 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने टेक्नोलॉजी के इस दौर में MIJIA इंटरनेट वॉशिंग मशीन को लॉन्च कर दिया है जो आपके बोलने मात्र से ही काम करेगी, जिससे आपको काफी सहुलियत होगी। चीन में इसकी कीमत 2099 युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है। इसकी सेल चीन में 9 अप्रैल से शुरू होगी। 

  • 10 किलोग्राम कैपेसिटी के साथ आने वाली इस वाशिंग मशीन में XiaoAI वॉइस कंट्रोल की सपोर्ट को शामिल किया गया है जो वॉशिंग मशीन को कमांड्स बोलकर दूर से ही कंट्रोल करने में मदद करेगा। पहले से कहीं ज्यादा कॉम्पैक्ट यह मॉडल 22 अलग-अलग वॉशिंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें स्मार्ट एयर वॉशिंग भी शामिल है।

PunjabKesari

एप से कर सकते हैं कन्ट्रोल

शाओमी ने इस वाशिंग मशीन के लिए Mijia App बनाई है जिसके जरिए इसके मोड्स और फंक्शंस को सेट किया जा सकता है। इसका कॉन्सटैंट टेंपरेचर कंट्रोल कपड़ों को सुखा देता है और बिना आयरन किए सॉफ्ट भी बनाए रखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static