शाओमी Mi पावर बैंक 2i की कीमत बढ़ी, जानें नई कीमत

4/19/2018 10:09:58 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने Mi Power Bank 2i की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 10,000mAh वेरिएंट की कीमत 799 से बढ़कर 899 रुपए हो गई है। वहीं, इसके 20,000mAh वेरिएंट की कीमत भी 1,499 रुपए से बढ़कर 1,599 रुपए हो गई है।

 

PunjabKesari

 

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस प्रॉडक्ट्स को पिछले साल नवंबर में लांच किया था। Mi Power Bank 2i के दोनों वेरिएंट में लीथियम पॉलीमर (Li-Po) बैटरी और दो यूएसबी पोर्ट का फीचर है। आप इस पावरबैंक से एक समय में दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static