7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आया Mi Pocket Speaker 2

6/21/2018 4:26:50 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने अपने नए Mi Pocket Speaker 2 को लांच कर दिया है। इस स्पीकर की खासियत इसका 7 घंटे की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ 4.1 से लैस होना है। कंपनी ने इस 5 वॉट के स्पीकर को काफी अाकर्षक डिजाइन में पेश किया है जिसमें इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट और एबीस मैटेरियल से बनी है। वहीं स्पीकर के ऊपर का हिस्सा एल्यूमिनियम एलॉय से बना है और इसमें एलईडी स्टेटस इंडिकेटर, इन-बिल्ट माइक्रोफोन, कॉल के समय म्यूज़िक ऑफ का विकल्प भी दिया गया है। माना जा रहा है कि म्यूजिक के दीवानों को यह अपनी और आकर्षित करने में सफल रहेगा। 

 

 

कीमत 

शाअोमी ने अपने इस नए स्पीकर की कीमत 1,499 रुपए है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर मी.कॉम पर उपलब्ध करवाया गया है। वहीं यह स्पीकर ब्लैक और व्हाइट रंग में मिलेगा।

 

PunjabKesari

 

अन्य फीचर्स 

Mi Pocket Speaker 2 के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह ब्लूटूथ 4.1 के साथ Mi Pocket Speaker 2 10 मीटर तक की रेंज में काम करेगा। वहीं इसमें 1200 एमएएच की बैटरी है और यूएसबी पावर इनपुट 5वोल्ट/1 एम्पेयर (5वॉट) है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static