Xiaomi ने लांच किए दो नए लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

11/9/2018 12:46:18 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Xiaomi ने मार्केट में इंटेल के आठवें जेनरेशन वाले कोर आई3 प्रोसेसर से लैस अपने दो नए लैपटॉप लांच कर दिए हैं। लांच हुए इन दो लैपटॉप्स में 13.3 इंच और 15.6 इंच की डिस्प्ले वाले मॉडल्स शामिल हैं। ये नए लैपटॉप 8 जीबी तक रैम, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और विंडोज 10 होम एडिशन जैसे फीचर्स से लैस हैं। माना जा रहा है कि अाने वाले समय में इन्हें जल्द ही भारत में भी लांच किया जा सकता है।

PunjabKesari
कीमत

कीमत की बात करें तो चीनी मार्केट में 8 जीबी रैम से लैस 13.3 इंच वाले मी नोटबुक एयर की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 41,700 रुपए) है। वहीं 15.6 इंच वाले मी नोटबुक एयर के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 35,500 रुपए) है।

Xiaomi Mi Notebook Air 13.3 इंच

13.3 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले वाली इस नोटबुक में फुल-साइज़ बैकलिट कीबोर्ड है और यह ग्लास टचपैड के साथ आता है। इसमें 40 वॉट की बैटरी दी गई है। वहीं वीडियो कॉलिंग के लिए नोटबुक में 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Mi Notebook Air में इंटेल का 2X2 ड्यूल-एंटीना, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1 और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। नोटबुक में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।
 PunjabKesariXiaomi Mi Notebook Air 15.6 इंच

इसमें 15.6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। इसमें ड्यूल फैन कूलिंग सिस्टम और 2+2 हीट पाइप लेआउट है। इसमें एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक गीगाबिट इथरनेट पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक 3-इन-वन कार्ड रीडर को भी शामिल किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static