Xiaomi ने बना दिया है सस्ता मॉनिटर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
4/22/2020 5:13:38 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने कम्पयूटर के लिए सस्ते मॉनिटर को तैयार कर दिखाया है। इस 23.8 इंच की डिस्प्ले वाले मॉनिटर का नाम Mi Display 1A रखा गया है जोकि 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी कीमत सिर्फ 699 चीनी युआन (करीब 7,400 रुपये) है। इसे सिर्फ ब्लैक कलर में सबसे पहले चीन में उपलब्ध किया जाएगा, हालांकि कुछ समय बाद इसे ग्लोबली भी उपलब्ध किया जा सकता है।
मॉनिटर के अलावा कम्पनी ने एक स्मार्ट सॉकेट को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 79 चीनी युआन (करीब 855 रुपये) रखी गई है। इसमें तीन USB पोर्ट मौजूद हैं जोकि 27 वॉट पावर आउटपुट को सपोर्ट करते हैं। यूजर्स इस सॉकेट का उपयोग स्मार्टफोन, टैब, पावरबैंक और स्मार्टवॉच को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं।