शाओमी ने लॉन्च किया नया Mi Beard Trimmer, इतनी रखी गई कीमत

6/28/2019 3:26:40 PM

गैजेट डैस्क : चीन की इलैक्ट्रॉनिक्स कम्पनी शाओमी ने भारत में अपने नए प्रोडक्ट्स की रेंज को पेश कर दिया है। स्मार्ट बल्ब, जूते और फिटनेस बैंड को पेश करने के बाद शाओमी ने Mi Trimmer लॉन्च किया है। कम्पनी का कहना है कि इसे आज के पुरुष वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ग्राहक इसे 1,199 रुपए कीमत में खरीद सकते हैं। शाओमी के इस ट्रिमर को mi.com के अलावा एमेजॉन इंडिया की वैबसाइट पर भी बुक करवाया जा सकता है। 


कम्पनी ने दावा करते हुए बताया है कि यह ट्रिमर बिना मेहनत के यूजर के लुक को बेहद खास बनाने में मदद करेगा। शाओमी के इस ट्रिमर का बैटरी बैकअप 90 मिनटों का है। इसे 5 मिनट चार्ज कर 10 मिनटों तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसे तैयार करने में शाओमी ने हेवी ड्यूटी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है। वहीं ट्रिमर को तार और बिना के तार के भी उपयोग में लाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static