शाओमी Mi Band 2 का नया वेरियंट चीन में हुअा लांच

1/30/2018 9:58:11 AM

जालंधरः चीन की इलैक्ट्रिक कंपनी शाअोमी ने चीन की मार्केट में अपने Mi Band 2 ‘Nirvana in Fire’ को लांच कर दिया है। इस वेरियंट की पॉपुलर चाइनीज टीवी सीरीज की तर्ज पर मॉडिफाइड किया गया है। इसके होम बटन पर ड्रामा का लोगो है। रिपोर्ट के अनुसार, इस नए Mi Band 2 एडिशन को स्पेशल एडिशन कहा जा सकता है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 0.42-इंच का ओएलईडी डिसप्ले और एक स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है। इसका वजन केवल 78 ग्राम है और कई सुविधाओं के साथ आता है। इससे अाप अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रख सकते हैं। इतना ही नहीं पसीने आने पर भी यह बैंड अच्छे से काम करता है।

 

इसके अलावा इस फिटनेस ट्रेकर को IP67 वॉटरप्रूफ/डस्टप्रूफ सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें ब्लूटुथ v4.0 दिया गया है जो कि एंड्रॉयड और iOS के साथ synced हो सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 70mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20 दिन से ज्यादा का स्टैंडबाए टाइम देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static