लांच हुए Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन्स

Wednesday, Jul 25, 2018-10:23 AM (IST)

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Mi A2 और Mi A2 Lite को स्पेन में आयोजित एक इवेंट के दौरान लांच कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, एआई कैमरा फीचर और स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आते हैं। इन हैंडसेट में शाओमी की अपनी कस्टम स्किन मीयूआई नहीं मिलेगी। वहीं दोनों ही स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। Mi A2 और Mi A2 Lite हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

 

Mi A2 की कीमत 

Xiaomi ने Mi A2 के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें शाओमी मी ए2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 20,100 रुपए), 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (करीब 22,500 रुपए), वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,100 रुपए) रखी गई है।

 

 

Mi A2 Lite की कीमत

Mi A2 Lite की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कीमत 179 यूरो (करीब 14,400 रुपए), 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 229 यूरो (करीब 18,400 रुपए) है। 

 

 

Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन

शाओमी Mi A2 की डिस्पले 5.99-इंच का फुल HD प्लस, प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660, बैटरी 3010mAh है। वहीं यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सैटअप के साथ है जिसमें कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की खूबियां दी गई हैं। इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस अपर्चर f/1.75, 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स,  2 माइक्रोन 4-इन-1 पिक्सल के साथ है और दूसरा 20-मेगापिक्सल का सेंकेंडरी सेंसर अपर्चर f/1.75 के साथ दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 2 माइक्रोन 4-इन-1 पिक्सल, AI पोर्ट्रेट सेल्फीज, फ्रंट HDR और सॉफ्ट सेल्फी लाइट आदि की खूबियों के साथ है।

 

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक दोनों की ही सुविधा दी गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि जल्दी ही इसके लिए एंड्रॉयड P भी जारी किया जाएगा।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट आदि की सुविधा है।

 

 

शाओमी Mi A2 लाइट 

शाओमी A2 लाइट में डिस्पले 5.84-इंच का फुल HD प्लस, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 625 और बैटरी 4000mAh क्षमता वाली दी गई है। जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये दो दिन की बैटरी लाइफ के साथ है।

 

 

शाओमी Mi A2 लाइट में भी ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा भी Mi A2 के जैसे AI पोर्टेट मोड आदि की खूबी के साथ है।

 

 

 

 

Jeevan

Related News

Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स

भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Samsung Galaxy A15 सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत में की गई इतनी कटौती

Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट

आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Vivo ने भारत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, 19 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Flip फोन, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ JioPhone Prima 2, चलेगा YouTube और कर सकेंगे UPI Payment