स्मार्टफोन की पैकेजिंग मे बड़ा बदलाव करने जा रही Xiaomi, जानें अब बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा

10/21/2020 1:27:46 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपनी नई आईफोन 12 सीरीज़ के बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स नहीं देगी। एप्पल का तर्क है कि ऐसा करने से प्लास्टिक का कम इस्तेमाल होगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। पहले तो एप्पल के इस फैसले का मजाक उड़ाया जा रहा था, लेकिन अब लगता है कि अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी एप्पल के इस ट्रेंड को फॉलो कर रहीं हैं। दरअसल शाओमी ने स्मार्टफोन की पैकेजिंग में प्लास्टिक के इस्तेमाल को 60% तक घटाने का फैसला किया है। कंपनी ने इस फैसले की शुरुआत यूरोप की मार्केट से करने वाली है।

शाओमी ने दावा किया है कि ऐसा करने से प्रॉडक्शन की कॉस्ट भी कम होगी, साथ ही पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा। शाओमी नए रिटेल बॉक्स की शुरुआत अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Mi 10T लाइट से करने जा रही है। नया रिटेल बॉक्स पुराने के मुकाबले कम प्लास्टिक वाला होगा। यह पेपर का बना होगा और अनबॉक्स करने के बाद खराब हो जाएगा। शाओमी के रिटेल बॉक्स के डिजाइन में बदलाव होने का यह मतलब बिलकुल नहीं है कि बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज़ कम हो जाएंगी। कंपनी के बॉक्स में अभी भी चार्जर, USB टाइप-C केबल और टीपीयू केस मिलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static