Xiaomi को लगा झटका, स्मार्टफोन की बिक्री में आई पहले से कमी

1/26/2022 5:36:00 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी को अब भारत में नुकसान होने लगा है। शाओमी कंपनी पहले भारत में टॉप पॉजिशन पर थी लेकिन अब ये अपना मार्केट शेयर तेजी से खो रही है। कंपनी को साल 2020 की पहली तिमाही में ही 8 परसेंट मार्केट शेयर का नुकसान हुआ है। इसको लेकर काउंटरपॉइंट रिसर्च ने डेटा भी पेश किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक Q1 2020 में Xiaomi ने 29 परसेंट का मार्केट शेयर दर्ज किया था, लेकिन, उसके बाद से इसे लगातार नुकसान हो रहा है। वहीं मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के अनुसार तब से इसका ग्राफ घटता ही जा रहा है, Q4 2021 में फेस्टिव सीजन के दौरान भी ज्यादा लोगों ने शाओमी पर भरोसा नहीं दिखाया है। कंपनी का मार्केट शेयर 29 परसेंट से घटकर 21 परसेंट रह गया। हालांकि, नुकसान के बावजूद Q4 2021 में कंपनी ने 9.3 मिलियन यूनिट्स बेचे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static