Xiaomi ने मार्केट में उतारा स्मार्ट वाटर हीटर, जानें खूबिया

8/19/2018 2:00:03 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने अपने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म MIJIA के तहत मार्केट में नया स्मार्ट वाटर हीटर लांच किया है। इस प्रॉडक्ट का नाम Viomi Smart Water heater है और यह चार लीटर हॉट वाटर डिस्पेंसर है। अपने इस डिवाइस में कंपनी ने कई अाधुनिक फीचर्स को शामिल किया है जो इसे काफी खास बना रहे हैं। अाइए जानते हैं इसके बारे में..

PunjabKesariकीमत

कंपनी ने Viomi स्मार्ट वाटर हीटर की कीमत 499 युआन ($76) यानी लगभग 5,000 रुपए रखी है।

PunjabKesariफीचर्स

यह स्मार्ट वाटर हीटर में पानी को तीन टेंपरेचर रेंज में रखा जा सकता है। इस स्मार्ट होम गैजेट को आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्मार्टफोन के एक क्लिक से वाटर टेंपरेचर को बदल सकते हैं। आप एप की मदद से पानी की क्वॉलिटी को भी चेक कर सकते हैं।

PunjabKesari
Voimi वाटर डिस्पेंसर वाटर लेवल सेंसर के साथ आता है, जो पानी का लेवल कम होने पर स्मार्टफोन पर एक रिमाइंडर भी भेजता है। इसके अलावा इसमें टेंपरेचर सेंसर भी है जो उसे अधिकतम लेवल पर कंट्रोल करके रखता है। कंपनी ने इस वाटर हीटर की बॉडी पर भी अच्छे से काम किया है। इसमें चाइल्ड प्रोटक्शन लिड लगी है, जिससे बच्चे इसे आसानी से नहीं खोल सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static