शाओमी ने लांच की अपनी पहली मैकेनिकल wristwatch, जानें इसमें क्या है खास

10/3/2018 11:42:15 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाअोमी ने घरेलू मार्केट में अपनी पहली wristwatch को लांच किया है जिसका नाम ‘TwentySeventeen Light’ है। यह मैकेनिकल wristwatch काइनेटिक एनर्जी से चलती है इसलिए इसमें बैटरी की जरूरत नहीं है। शाओमी की इस घड़ी में Sapphire crystal का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह स्क्रैच रेसिस्टेंट है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई घड़ी की कीमत 499 युआन यानी 5,300 रुपए रखी है।

PunjabKesariTwentySeventeen Light

इस घड़ी की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ब्लू कोटिंग प्रोसेस से तैयार किया गया है। यह घड़ी दो डायल कलर ब्लैक और वाइट में उपलब्ध है। इसके अलावा इसका स्टैप भी आपको ब्लैक और ब्राउन समेत दो कलर में मिल जाएगा। यह घड़ी 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंट है यानी हल्की बारिश का घड़ी पर कोई फर्क नहीं होगा।

PunjabKesari
‘Youpin’ प्लेटफॉर्म 

बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस नई घड़ी को ‘Youpin’ प्लेटफॉर्म के तहत लांच किया गया है। वहीं इसे Shenzhen Micro-intelligence Co. Ltd ने मैन्युफैक्चर किया है। एेसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नई घड़ी को मार्केट से कैसा रिसपांस मिलता है। 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static