मनु कुमार जैन ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, कहा अन्य कंपनियों से ज्यादा भारतीय है Xiaomi

6/21/2020 5:25:56 PM

गैजेट डैस्क: भारत और चीन सीमा पर हुए तनाव और भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में लोग चाइनीज़ प्रॉडक्ट्स बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। भारत में चीनी कंपनियों के विरोध के बीच चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने शाओमी को किसी भी अन्य स्मार्टफोन ब्रैंड्स की तुलना में ज्यादा भारतीय बताया है। उन्होंने कहा कि शाओमी का मोबाइल फोन R&D सेंटर व प्रॉडक्ट टीम भारत में ही है। कंपनी 50,000 लोगों को भारत में रोजगार देती है। शाओमी के अधिकांश फोन और टीवी मेड इन इंडिया हैं। जैन ने बिक्री के मामले में शाओमी को देश की नंबर 1 कंपनी बताया है।

 

मनु कुमार जैन के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जैन ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिकन स्मार्टफोन ब्रैंड्स भी फोन के कंपोनेंट्स चीन से मंगाते हैं और ऐसा ही कुछ भारतीय कंपनियां भी कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static