अब वेंडिंग मशीन से खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, Xiaomi ने शुरू की नई सर्विस

5/14/2019 6:43:53 PM

गैजेट डैस्कः अक्सर कियोस्क मशीन में आप पैसे डालकर अपनी पसंद की खाने-पीने की चीजें निकालते है। इसके लिए आपको न कोई मोलभाव करना पड़ता है और न ही दुकान की लाइन में इंतजार करना पड़ता है। आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि अब आप इसी मशीन से स्मार्टफोन भी खरीद सकते है। जी. हां शाओमी (Xiaomi) अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन वेंडिंग मशीन लगाने जा रही है। कंपनी ने इस पहल को Xiaomi Mi Express Kiosks नाम दिया है। खास बात ये है कि इस कियोस्क में रुपयों के अलावा डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई से पेमेंट कर पसंदीदा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

इसलिए शुरू की ये सर्विस
चीनी फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने ग्राहकों को सीधे स्मार्टफोन बेचने के मकसद से यह सर्विस शुरू की है। शाओमी के ग्लोबल हैड मनु कुमार जैन ने बेंगलुरु में देश के पहले स्मार्टफोन कियोस्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर मनु कुमार जैन ने बताया कि कंपनी ने कियोस्क मशीन के साथ नई रिटेल स्ट्रैटेजी शुरू की है, ताकि कंपनी सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंच बना सके. इससे कंपनी अपने उत्पाद पर आने वाली ऑपरेशनल लागत को कम कर सकती है। बेगलुरु के मान्यता टेक पार्क में स्मार्टफोन की वेंडिंग मशीन लगाई गई है। जल्द ही देश के मेट्रो शहरों में भी यह कियोस्क लगाई जाएंगी और कियोस्क में मिलने वाले उत्पादों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कियोस्क मशीन पर मिलने वाले स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को Mi.com पर मिलने वाले सामान की कीमत पर ही खरीदा जा सकेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static