शाओमी इंडिया के CEO मनु कुमार जैन ने बताया, कितनी Mi टी-शर्ट हैं उनके पास

3/31/2020 4:30:08 PM

गैजेट डैस्क: कम्पनियों के प्रमुख आमतौर पर यह नहीं बताते कि उनके पास कितनी टी-शर्ट्स हैं, लेकिन शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने खुलासा किया है कि उनके पास कितनी Mi टी-शर्ट्स मौजूद हैं। उन्होंने एक फैन को दिए गए अपने जवाब में बताया है कि उनके पास करीब 30 प्लेन ब्लैक 'Mi' टी-शर्ट्स और 'I (love) Mi' टी-शर्ट्स हैं। 

  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह अधिकतर Mi टी-शर्ट्स, ब्लू डेनिम और Mi Sports शूज़ पहनकर ऑफिस जाते हैं और यह उनकी लाइफ को 'बेहद आम' बनाता है।

 

आपको बता दें कि शाओमी, Mi Store वेबसाइट के जरिए टी-शर्ट्स के साथ अन्य एक्सेसरीज़ भी बेचती है। मौजूदा स्थिती में I Love Mi टी-शर्ट (ब्लैक ऐंड व्हाइट) का दाम 500 रुपये है जबकि Mi Organic Solid टी-शर्ट कॉम्बो (ब्लैक ऐंड व्हाइट) की कीमत 900 रुपये है। वहीं बात की जाए Mi Men's स्पोर्ट्स शूज़ की तो इनकी कीमत 2,999 रुपये है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static