शाओमी के Mi Band hrx एडिशन की कीमत में हुई कटौती

4/29/2018 6:33:58 PM

जालंधर- भारत में आजकल फिटनेस ट्रैकर या फिर फिटनेस वियरेबल्‍स डिवाइस की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। बाजार में बहुत कंपनियों के फिटनेस ट्रैकर या फिटनेस बैंड मौजूद हैं। लेकिन अपनी कम कीमत के चलते चीन की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी शाओमी का फिटनेस ट्रैकर काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने पिछले साल अपना मी बैंड 2 लांच किया था और साथ ही कंपनी मी बैंड का एचआरएक्‍स एडिशन भी लेकर आई थी। अापको बता दें कि शाओमी इस मी बैंड पर 500 रुपए की आ‍कर्षक छूट दे रही है।

 

PunjabKesari

 

कीमतों में बदलाव

मी बैंड के एचआरएक्‍स एडिशन को कंपनी ने 1799 रुपए में पेश किया था और 500 रुपए की छूट के बाद अब इसकी कीमत 1299 रुपए रह गई है। यह बैंड आप 1299 रुपए में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह बैंड ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्‍ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static