Xiaomi ने अपनी नई 12 सीरीज़ के तहत लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन्स, जानें स्पेसिफिकेशन्स
12/29/2021 1:42:37 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_12image_13_38_062190515xiaomi12pro.jpg)
गैजेट डेस्क: शाओमी ने अपनी नई 12 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें कंपनी Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X नाम से लेकर आई है। इन फोन्स की खासियत है कि इनमें पंचहोल डिस्प्ले मिलती है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सपोर्ट भी दी गई है। इन तीनों ही फोन्स में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप मिलता है और ये 5G कनेक्टिविटीको सपोर्ट करते हैं।
जानें तीनों फोन्स की कीमत
Xiaomi 12 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 3,699 चीनी युआन यानी करीब 43,400 रुपये है।
इसका दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 46,900 रुपये है।
वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 4,399 युआन यानी करीब 51,600 रुपये है।
Xiaomi 12 Pro की बात की जाए तो इसे 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 4,699 युआन यानी करीब 55,100 रुपये है, वहीं Xiaomi 12X के 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट शुरुआती कीमत 3,199 युआन यानी करीब 37,500 रुपये रखी गई है। माना जा रहा है कि इन्हें जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 12 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.2 इंच की FHD+, एमोलेड, 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप |
50MP (Sony IMX766) + 13MP (अल्ट्रा वाइड) + 5MP (मैक्रो सेंसर) |
फ्रंट कैमरा |
32MP |
बैटरी |
4500mAh, 67W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट |
कनेक्टिविटी |
5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट |
Xiaomi 12 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.7 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड, 1440x3200 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 8 Gen |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप |
50MP (Sony IMX707) + 50MP (पोट्रेट) + 50MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) |
फ्रंट कैमरा |
32MP |
बैटरी |
4600mAh, 120W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट |
कनेक्टिविटी |
5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट |
Xiaomi 12X की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.28 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड, 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 870 |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप |
50MP (Sony IMX766) + 5MP (अल्ट्रा वाइड) + 13MP (मैक्रो) |
फ्रंट कैमरा |
32MP |
बैटरी |
4500mAh, 67W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट |
कनेक्टिविटी |
5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट |