120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन

1/19/2022 3:06:53 PM

गैजेट डेस्क: शाओमी ने आखिरकार भारत में अपने लेटैस्ट Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 120Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करने वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है, साथ ही यह फोन 120W हाइपर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस फोन को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसैसर के साथ लेकर आई है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह फोन 17 मिनटों में 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत

  1. 8GB + 128GB - 39,999 रुपये
  2. 8GB + 256GB - 41,999 रुपये
  3. 12GB + 256GB - 43,999 रुपये

Xiaomi 11T Pro 5G की सेल आज यानी 19 जनवरी 2022 से ही शुरू हो रही है। इस फोन को तीन रंगों के विकल्प (Celestial Magic, Meteorite Gray और Moonlight White) में खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में Xiaomi 11T स्मार्टफोन का मुकाबला Realme GT, OnePlus 9RT, iQoo 7 Legend और Vivo V23 Pro से होगा।

Xiaomi 11T Pro 5G  की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.67 इंच की फुल-एचडी+, AMOLED (1,080x2,400 पिक्सल), 120Hz के रिफ्रेश रेट की सपोर्ट, 1,000 nits की पीक ब्राइटनेस, कार्निंग गोरिला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्राइड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

108MP (प्राइमरी सेंसर) +  8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 5MP (टैलीमेक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,000mAh, 120W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर और एक USB टाइप-C पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static