ये हैं साल 2020 के सबसे कमजोर पासवर्ड, आधे सेकंड में हो जाते हैं क्रैक

11/21/2020 6:17:03 PM

गैजेट डैस्क: आज के समय में हर कोई सुरक्षा के लिए पासवर्ड का जरूर इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपने वीक पासवर्ड रखा है तो उसे आसानी से क्रैक किया जा सकता है। आपको बता दें कि साल 2020 में 123456 पासवर्ड दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला सबसे कमजोर पासवर्ड रहा है, जिसे कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है। पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी नई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 123456 के बाद 123456789 इस साल का दूसरा सबसे कमजोर और खराब पासवर्ड रहा है, जबकि तीसरे नंबर पर picture1 है। चौथे नंबर की बात की जाए तो लोगों ने password को ही पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि साल 2015 में 123456 को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था।

साल 2020 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए ये 20 पासवर्ड

123456

123456789

picture1

password

12345678

111111

123123

12345

1234567890

senha

1234567

qwerty

abc123

Million2

000000

1234

iloveyou

aaron431

password1

qqww1122


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static