Indian Mobile Congress 2019 : लॉन्च हुआ दुनिया का पहला पॉप-अप कैमरा वाला Honor Vision स्मार्ट टीवी
10/15/2019 11:34:03 AM
गैजेट डेस्क : राजधानी दिल्ली में इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 (Indian Mobile Congress 2019) इवेंट शुरू हो चुका है। इस इवेंट में दुनिया भर से आई कंपनियों ने अपने लेटेस्ट टेक प्रोडक्ट्स को पेश किया हैं। इसी तरह हुआवेई के स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर (Honor) ने दुनिया का पहला पॉप-अप कैमरा वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी का नाम Honor Vision (हॉनर विजन) है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी को पहले साल 2020 की शुरुआत में करना चाहती थी। इसे पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
Honor Vision स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन्स
Honor Vision स्मार्ट टीवी हुआवेई के ही ऑपरेटिंग सिस्टम Harmony OS (हार्मोनी ओएस) पर चलेगा। इसमें हाईसिलिकॉन प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी Honghu 818 इंटेलीजेंट डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्ट टीवी का साइज 55-इंच है। यूजर्स को 4K HDR डिस्प्ले और 178 डिग्री वाइड एंगेल व्यूविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें 94 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट और यूएसबी 3.0 पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। कंपनी ने डिलवरी और कीमत को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है।