चीन में शुरू हुआ 6G तकनीक पर काम : रिपोर्ट

3/12/2018 6:13:30 PM

जालंधर- इंटरनेट अाज के समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। भारत में जियो के अागमन और उसके किफायती प्लान्स कारण टेलीकॉम सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव अाया है। वहीं जानकारी के मुताबिक पड़ौसी देश चीन ने अब 6G तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोआओ वेई ने मोबाइल संचार नेटवर्क की अगली पीढ़ी 6जी में अनुसंधान की शुरुआत की घोषणा की है।

 

इसके अलावा वेई ने कहा कि अनुसंधान की शुरूआत इंटरनेट के लगातार विस्तार और विकास से जुड़ी हुई है। भविष्य में ड्राइवरलैस कारों और डिजिटलीकरण का उपयोग करने के लिए एक तेज नेटवर्क की आवश्यकता होगी, जो उचित कार्य के लिए भारी मात्रा में डाटा स्थानांतरित करने में सक्षम हो।

 

बता दें कि वर्तमान में अभी भी 5G पर काम किया जाना बाकी है और हुआवे और ZTE  जैसी चानी कंपनियां तेजी से 5G टेक्नॉलॉजी पर काम कर रही हैं। 5G की बात करें तो इस टेक्नॉलॉजी के तहत मौजूदा स्पीड के मुकाबले 20-50 टाइम ज्यादा तेज कनेक्टिविटी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static