जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Vivo X20 Plus स्मार्टफोन

10/24/2017 3:25:24 PM

जालंधरः  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था। वहीं, लांच होने के लगभग एक महीने बाद 28 अक्टूबर को X20 Plus को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर कंपनी की वेबसाइट और कई रिटेलर्स जैसे Tmall, Sunning व JD.com पर कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 35,000 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को  ब्लैक, रोज गोल्ड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध  कराया गया है। 

 

Vivo X20 Plus के फीचर्सः

 

 डिस्प्ले         6.43 इंच (रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल) 
 प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
 रैम   4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   64GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड    256GB
 रियर कैमरा 12MP/5MP
 फ्रंट कैमरा  12MP
 बैटरी  3,900mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static