आखिर भारत में 6, 7, 8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं मोबाइल नंबर? जानें इसके पीछे की वजह

12/12/2021 6:17:53 PM

गैजेट डेस्क: आज के दौर में स्मार्टफोन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। अब आप दूर बैठे व्यक्ति से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के जरिए आसानी से बात कर सकते हैं। हालांकि फोन कॉल करते वक्त कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि भारत में मोबाइल नंबर की शुरुआत आखिर 6, 7, 8 और 9 से ही क्यों हो रही है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।

भारत में सभी सरकारी सेवाएं 1 नंबर से शुरू होती हैं जैसे कि पुलिस, दमकल, एंबुलेंस आदि। इन सभी के मोबाइल नंबरों की शुरुआत 1 नंबर से ही होती है और इसका इस्तेमाल केवल सरकारी सेवाओं के लिए ही किया जाता है।

इसके अलावा 2, 3, 4 और 5 से लैंडलाइन नंबरों की शुरुआत होती है। भारत में जितने भी लैंडलाइन फोन लगाए जाते हैं उनकी शुरुआत इन्हीं नंबरों से होती है। इसी वजह से मोबाइल के नंबरों की शुरुआत 2, 3, 4 और 5 से नहीं हो पाती है।

अब बचते हैं 6, 7, 8 और 9 नंबर जिनका इस्तेमाल मोबाइल नंबर की शुरुआत में किया जाता है, इनके अलावा STD नंबरों की शुरुआत 0 से ही होती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static