स्वास्थ्य कर्मियों के लिए WHO ने लॉन्च की Academy एप्प

5/21/2020 11:07:17 AM

गैजेट डैस्क: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक खास तरह की मोबाइल एप्प को लॉन्च कर दिया है। इस एप्प का नाम WHO Academy है जो स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराएगी। इस एप्प को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के लाइफलॉन्ग लर्निंग सेंटर द्वारा तैयार किया गया है। यह एप्प अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी और स्पेनिश भाषा को सपोर्ट करती है और इसे गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

एप्प को लाने का मकसद

इस एप्प को लाने का मकसद है कि स्वास्थ्य कर्मियों का संक्रमण से लड़ने में मार्गदर्शन किया जाए। एप्प पर यह जानकारी दी गई है कि किसी स्वास्थ्य उपकरण का इस्तेमाल कैसे करना है। एप्प के जरिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा और ऑनलाइन कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static