अब आईफोन यूजर्स डाउनलोड कर सकेंगे अपना व्हाट्सएप्प डाटा, जारी हुआ नया फीचर
5/23/2018 12:32:28 PM
जालंधर- आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप्प ने एक नया फीचर पेश कर दिया है जिसका नाम Request Account Info है। इस फीचर के तहत यूजर अपना व्हाट्सएप्प डाटा डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें अकाउंट इंफॉर्मेशन और सेटिंग्स से जुड़ा डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा लेकिन यहां पर्सनल मैसेज डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। ये फीचर यूरोपियन जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्यूलेशन के लागू होने के महज दो दिन पहले लाया गया है। बता दें कि पिछले महीने एंड्रॉयड बीटा वर्जन में इस फीचर को स्पॉट किया गया था।
डाटा कलेक्ट का चलेगा पता
इस नए फीचर की मदद से अाईफोन यूजर्स जान सकेंगे कि व्हाट्सएप्प ने उनका क्या-क्या डाटा कलेक्ट किया है और इसमें तस्वीरें, प्रोफाइल फोटो और ग्रुप के नाम जैसी जानकारी को डाउनलोड किया जा सकेगा।
एेसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आईफोन में 2.18.60 एप्प का वर्जन डाउनलोड करें। इसके बाद सेटिंग्स>अकाउंट्स में जाएं और यहां आपको Request Account Info का ऑप्शन मिलेगा। इसपर टैप करें और तीन दिन के बाद व्हाट्सएप्प आपको डाटा देगा। हालांकि ये डाटा कुछ हफ्तों के लिए ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।