Whatsapp का नया फीचर, QR CODE स्कैन से ही सेव कर सकेंगे कॉन्टैक्ट नम्बर

5/24/2020 12:04:34 PM

गैजेट डैस्क: इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप में अब एक ऐसा कमाल का फीचर शामिल होने वाला है जिसके जरिए आपको नम्बर सेव करने में बहुत आसानी होगी। व्हाट्सएप में बस एक QR कोड को स्कैन कर आप नया कॉन्टैक्ट अपने फोन की लिस्ट में सेव कर पाएंगे। इस नए फीचर को व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन में शामिल किया गया है। कुछ समय में ही इस फीचर के साथ एप्प के स्टेबल वर्जन (स्टैण्डर्ड वर्जन) को भी रोलआउट किया जाएगा।

PunjabKesari

इस तरह काम करेगा यह फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह नया फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को कॉन्टैक्ट QR कोड नाम से उपलब्ध होगा। इस QR कोड में आपका फोन नंबर छिपा होता है। अगर आप कोई नया नम्बर अपनी व्हाट्सएप लिस्ट में जोड़ना चाहते है तो आपको बस उसका QR कोड स्कैन करना होगा। यह नई ऑप्शन व्हाट्सएप की सैटिंग्स में दिखाई देगी। Settings पर टैप करते ही आपको अपने प्रोफाइल के ठीक बगल में QR कोड का आइकॉन दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही आपको अपना QR कोड दिखेगा। दूसरे व्यक्ति को Scan Code का ऑप्शन ओपन करना होगा और इसे स्कैन कर वह आपका नम्बर सेव कर सकेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static