व्हाट्सएप का नया फीचर, सिर्फ एक क्लिक से फेसबुक पर शेयर हो जाएगा व्हाट्सएप स्टेटस

6/28/2019 10:50:56 AM

गैजेट डैस्क : व्हाट्सएप में जल्द एक नया कमाल का फीचर शामिल होने वाला है जो यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस सीधे ही फेसबुक पर शेयर करने की अनुमति देगा। यूजर को एक बार सिर्फ व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस डालना होगा जिसके बाद यहीं से ही फेसबुक और अन्य सर्विसिस पर स्टेटस शेयर किया जा सकेगा। ऑनलाइन टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर यूजर के लिए काफी सुविधाजनक होगा। इस फीचर को जल्द एप में लाए जाने की जानकारी दी गई है। 

इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे स्टेटस

रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की मदद से यूजर फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, जीमेल और गूगल फोटोज पर भी स्टेटस शेयर कर पाएंगे। इस फीचर को फिलहाल व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम में शामिल किया गया है। 

फेसबुक को व्हाट्सएप से लिंक करने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत 

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का उपयोग करने के लिए फेसबुक अकाउंट को व्हाट्सएप के साथ लिंक करने की भी जरूरत नहीं होगी। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS प्लैटफोर्म पर यूज होने वाले डाटा शेयरिगं API  के जरिए स्टेटस को ट्रांसफर करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static