WhatsApp में जुड़े नए फीचर्स, अब QR कोड और ऐनिमेटेड स्टिकर्स का करें उपयोग

7/24/2020 3:37:28 PM

गैजेट डैस्क: WhatsApp ने अपने लेटैस्ट iOS अपडेट के साथ ऐनिमेटेड स्टिकर्स, QR कोड्स व अन्य फीचर्स को रोल आउट कर दिया है। व्हाट्सएप्प ने ऐनिमेटेड स्टिकर्स के साथ ही बहु-प्रतीक्षित QR Code फीचर भी जारी किया है। इन लेटैस्ट फीचर्स को पाने के लिए आईफोन यूजर्स को एप्प स्टोर से व्हाट्सएप्प को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करना होगा।

डाउनलोड करें स्टिकर पैक्स

ऐनिमेटेड स्टिकर्स चैटबॉक्स में उपलब्ध हैं, जहां आप अपना मैसेज टाइप करते हैं। व्हाट्सएप्प ने कुछ स्टिकर पैक्स जैसेकि Chummy Chum Chums, Rico’s Sweet Life, Rilakkumma, Playful Piyomaru, Playful Piyomaru, Bright Days भी रिलीज किए गए हैं। यूजर्स इन स्टिकर पैक्स को डाउनलोड कर अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। 

ऐसे करें इस्तेमाल

1. इन नए एनिमेटेड स्टीकर्स को यूज़ करने के लिए किसी भी चैट को ओपन कर इमोजी आईकन पर क्लिक करें।

2. इसके बाद (+) आइकन पर टैप करें और स्टीकर स्टोर आपके सामने खुल जाएगा।

3. यहां आप एनिमेटेड स्टीकर पैक डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. इन्हें डेस्कटॉप वर्जन पर डाउनलोड नहीं किया जा सकता लेकिन इन्हें फोन में डाउनलोड कर आप डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

इनके अलावा व्हाट्सएप्प में मोस्ट-अवेटेड QR कोड की सपोर्ट को भी iOS यूजर्स के लिए जारी किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन नंबर की जगह QR कोड शेयर कर सकते हैं। नंबर टाइप करने की बजाय यूजर्स QR कोड को स्कैन कर नया कॉन्टैक्ट ऐड कर पाएंगे। व्हाट्सएप्प यूजर्स Settings मेन्यू पर टैप कर अपना QR कोड ऐक्सिस कर सकते हैं। Settings मेन्यू को ओपन करने पर अपनी प्रोफाइल के उपर व स्टेटस के पास QR कोड आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक कर आप एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आप कॉन्टैक्ट कोड ऐक्सिस कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static