Whatsapp के iOS यूजर्स को मिला बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट, ऐसे करें इस्तेमाल

2/4/2019 1:00:31 PM

गैजेट डेस्क- इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक नए फीचर को पेश कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को Face ID या Touch ID के जरिए एप लॉक करने की अनुमति मिलेगी। यानी कंपनी ने iOS प्लेटफॉर्म पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट दे दिया है। बता दें कि यह नया फीचर WhatsApp के 2.19.20 वर्जन के साथ रोलआउट किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में....

PunjabKesariऐसे करें इस्तेमाल

इस फीचर को इनेबल करने से यूजर्स के निजी WhatsApp मैसेजेज को Face ID य Touch ID के जरिए लॉक किया जा सकेगा। हालांकि यह फीचर प्रति चैट आधार पर काम नहीं करेगी। वहीं इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर जाना होगा। अब प्राइवेसी पर टैप कर Screen Lock को ऑन करना पड़ेगा। हालांकि, यूजर्स पहले की ही तरह लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन से मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे। साथ ही बिना किसी ऑथेंटिकेशन के ही WhatsApp कॉल्स का रिप्लाई भी दे पाएंगे।PunjabKesariआपको बता दें कि iPhone X या इससे ऊपर के फोन्स को FaceID की सुविधा मिलेगी। वहीं, इससे नीचे के iPhone को TouchID या passcode उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं हाल की में कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। इसके तहत स्टीकर्स के पूरे पैक में से यूजर्स एक सिंगल स्टीकर डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, यह अभी एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.33 के लिए ही उपलब्ध है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static