व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा फ्री बियर वाला फेक मैसेज, आपका पर्सनल डाटा चुराने की हो रही है कोशिश
4/24/2020 12:48:49 PM
गैजेट डैस्क: अगर आप भी इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। कोरोना संक्रमण के दौरान व्हाट्सएप पर बहुत से फेक मैसेजिस तेसी से वायरल हो रहे हैं। इन दिनों व्हाट्सएप पर एक मैसेज बहुत तेजी से फैल रहा है जिसमें बताया गया है कि Heineken ब्रैंड की ओर से लॉकडाउन में फ्री बियर दी जा रही है। इसमें लिखा है कि कम्पनी ने एक सर्वे शुरू किया है जिसमें आपकी डिटेल्स भरवाने के बदले आपको चार बियर फ्री में दी जाएंगी। आपको बता दें कि इस सर्वे में अपनी डीटेल्स शेयर करना एक बड़ी गलती हो सकती है।
Heineken ने बताया इस मैसेज को फेक
इस मैसेज के वायरल हो जाने के बाद Heineken की ओर से कन्फर्म किया गया है कि व्हाट्सएप पर शेयर हो रहा यह मैसेज एक तरह का स्कैम है और ऐसा कोई ऑफर कम्पनी ने नहीं दिया है।
आपको बता दें कि इस तरह के स्कैम बहुत कॉमन हो गए हैं और इन 'फिशिंग' अटैक्स का मकसद आपके प्राइवेट डीटेल्स को चुराना ही होता है।