WhatsApp में हुआ बड़ा बदलाव, अब 4 की बजाए 8 लोग कर सकेंगे ग्रुप में वीडियो कॉल
4/25/2020 5:45:55 PM
गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप समय के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाती रहती है जिससे यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जाता है। व्हाट्सएप की मालिकाना हक वाली फेसबुक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब व्हाट्सएप के जरिए ग्रुप में एक साथ आठ यूजर्स आपस में वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इससे पहले सिर्फ 4 लोग ही एक बार में वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते थे। व्हाट्सएप का नया अपडेट अभी कुछ ही लोगों को मिला है, लेकिन धीरे-धीरे सभी लोगों को मिल जाएगा।
We're expanding @WhatsApp group video and voice calls to allow up to 8 people. pic.twitter.com/6efqB3rFyv
— Facebook (@Facebook) April 24, 2020
आपको बता दें कि वीडियो कॉलिंग एप्प Zoom को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने अपनी मैसेंजर एप्प में नए रूम फीचर को शामिल कर दिया है। इसकी मदद से फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक साथ अधिकतम 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है, भले ही वह फेसबुक न ही इस्तेमाल करता हो।