WhatsApp में शामिल होंगे नए स्टिकर्स, चैट करने का मिलेगा और भी बेहतरीन अनुभव

10/29/2018 10:36:48 AM

गैजेट डेस्क : दुनिया भर में Line Apps का उपयोग लोग इसलिए करते हैं, क्योंकि इनमें स्टिकर्स आदि दिए गए होते हैं जो कन्वर्सेशन को और भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए सबसे लोकप्रिय ऐप वॉट्सऐप ने अहम घोषणा की है। वॉट्सऐप का कहना है कि जल्द ही ऐप में नये स्टिकर्स को शामिल किया जाएगा। इन स्टिकर्स को कंंपनी के अपने डिजाइनर्स ने ही तैयार किया है। नए अपडेट को एंड्रॉइड व iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। आप गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर या ऐप को अपडेट कर नए स्टिकर्स का उपयोग कर सकेंगे। 

PunjabKesari
इस तरह यूज़ कर सकेंगे नए स्टिकर्स

वॉट्सऐप में यूजर्स को नया स्टिकर बटन देखने को मिलेगा, जिस पर टैप करने पर आप अपने मन मुताबिक स्टिकर को सिलेक्ट कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, शुरू-शुरू में स्टिकर्स की सिलेक्शन को लिमिटेड रखा जाएगा। नए स्टिकर्स से लैस अपडेट को कंपनी ने रोल आउट करना शुरू कर दिया है, इसीलिए आने वाले हफ्ते में जब आप ऐप के अपडेट को चेक करेंगे तो आपको ऐप में नए स्टिकर्स देखने को मिलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static